प्रवासियों और गरीबों की आवाज उठाने के लिए कांग्रेस आज 11 बजे से देशभर में स्पीक अप इंडिया कैंपेन शुरू करेगी। कांग्रेस का कहना है कि तीन घंटे चलने वाली इस ऑनलाइन कैंपेन में सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म के जरिए जनता से बात की जाएगी। इसमें पार्टी के 50 लाख कार्यकर्ता और समर्थक हिस्सा लेंगे।
'आपदा में गरीब सबसे ज्यादा प्रभावित'
कांग्रेस का कहना है कि प्रवासी, छोटे उद्योग और खुदरा व्यापारी परेशान हैं। काम-धंधे ठप होने से बहुत से लोगों के बेरोजगार होने का रिस्क बढ़ गया है। किसी भी आपदा में सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब लोग होते हैं। ऐसे लोगों के लिए ही स्पीक अप इंडिया कैंपेन चलाया जाएगा।
'गरीब परिवारों को 10 हजार रुपए की मदद तुरंत मिले'
कांग्रेस कीमांग है कि प्रवासियों सेकिराया लिए बिना सरकार उन्हें सम्मान के साथ घर पहुंचाए। हर गरीब परिवार को 6 महीने तक 7 हजार 500 रुपए दिए जाएं, लेकिन उन्हें 10 हजार की मदद तुरंत मिलनी चाहिए। छोटे उद्योगों को भी जल्द से जल्द मदद की जरूरत है।मनरेगा के तहत रोजगार गारंटी बढ़ाकर 200 दिन करनी चाहिए।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/congress-to-launch-speakup-campaign-to-highlight-demand-of-migrants-and-poor-127348540.html
No comments:
Post a Comment