वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 20 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज का तीसरा ब्रेकअप बताया। इस दौरान उन्होंने 11 घोषणाएं कीं। इनमें से 8 घोषणाएं किसानों और खेती से जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक्स के बारे में थीं। बाकी तीन घोषणाएं प्रशासनिक सुधारों के बारे में थीं। सबसे बड़ा ऐलान खेती से जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए हुआ है, जिसके लिए एक लाख करोड़ रुपए का फंड मिलेगा। इन इन्फोग्राफिक्स के जरिए समझिए कि आखिर किसे, क्या और कब मिलेगा।
1.
2.
3.
4.
5.
6.
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/11-announcements-of-the-third-blue-print-of-the-relief-package-through-6-graphics-understand-what-will-be-received-who-will-be-received-how-will-be-received-and-for-how-long-127304356.html
No comments:
Post a Comment