भारत 11वां देश, जहां 83 हजार से ज्यादा केस; चीन में इतने मामले होने में 137 दिन लगे, जबकि भारत ने यह आंकड़ा 107 दिन में छू लिया https://ift.tt/3fRTE1N - Sarkari NEWS

Breaking

This is one of the best website to get news related to new rules and regulations setup by the government or any new scheme introduced by the government. This website will provide the news on various governmental topics so as to make sure that the words and deeds of government reaches its people. And the people must've aware of what the government is planning, what all actions are being taken. All these things will be covered in this website.

Friday, May 15, 2020

भारत 11वां देश, जहां 83 हजार से ज्यादा केस; चीन में इतने मामले होने में 137 दिन लगे, जबकि भारत ने यह आंकड़ा 107 दिन में छू लिया https://ift.tt/3fRTE1N

भारत में शुक्रवार को कोरोनावायरस के मामले चीन से ज्यादा गए हैं। चीन में जहां 82 हजार 933मामले हैं, वहीं भारत में यह आंकड़ा 83 हजार को पार कर गया है। इसके साथ भारत कोरोना के केस में चीन से आगे निकलने वाला दुनिया का ग्यारहवांदेश बन गया है। स्पेन, रूस, यूके, इटली, फ्रांस, ब्राजील, जर्मनी, तुर्की और ईरान में संक्रमितों की संख्या एक लाख से ज्यादा है। वहीं, अमेरिका में यह संख्या 14 लाख के पार हो गई है।

चीन में कोरोना का पहला केस 31 दिसंबर को आया था। देश में15 मई तक82 हजार 933 संक्रमितों की संख्या पहुंचने में करीब चार महीने (137 दिन) लगे। भारत में संक्रमण चीन के मुकाबले तेजी से बढ़ा। यहां कोराना का पहला केस 30 जनवरी को सामने आया था। इस लिहाज से संक्रमण के मामले में चीन से आगे निकलने में हमारे देश को 107 दिन लगे। ऐसा कहा जाता है कि चीन में 17 नवंबर को पहला मरीज मिला था। एक महीने तक इस बीमारी का पता नहीं चला।

चीन में एक दिन में सबसे ज्यादा 14,108 मामले मिले

चीन में संक्रमण के 10 हजार मामले होने में 32 दिन लगे। उसके बाद हर तीन दिन पर 10 हजार से ज्यादा केस सामने आए। वहीं, 11 फरवरी तक यहां 44 हजार 653 केस थे, जो 12 फरवरी को 58 हजार 761 हो गए। यानी एक दिन में 14 हजार 108 मामलों की पुष्टि हुई। 16 फरवरी को यह आंकड़ा 70 हजार के पार हो गया। इसके बाद संक्रमण के मामलों में कमी आनी शुरू हुई। इसे 80 हजार होने में 13 दिन लगे। अभी की बात करें तो यहां हर दिन 20 से कम केस आ रहे हैं।

भारत में एक दिन में सबसे ज्यादा 4353 मामले सामने आए

भारत में संक्रमण के 10 हजार मामले होने में 75 दिन लगे। उसके बाद 8 दिन में यह आंकड़ा 20 हजार हो गया। यहां 3 मई तक 42 हजार 305 मरीज मिल चुके थे। तब से हर तीन दिन में 10 हजार केस सामने आ रहे हैं। यहां केवल 13 मई तक संक्रमण का आंकड़ा 77 हजार 842 हो गया यानी 10 दिन में 35 हजार 537 केस मिले हैं। यहां 10 मई को सबसे ज्यादा 4353 मरीज मिले थे। देश में 6 मई के बाद हर दिन तीन हजार के ऊपर केस मिल रहे हैं।

चीन के 30 प्रांतों में से सिर्फ हुबेई में 82% से ज्यादा मामले, जबकि भारत में ऐसा नहीं

  • चीन में कोरोना का एपिसेंटर हुबेई प्रांत रहा। यहां देश के 81.66% यानी 76 हजार 803 पॉजिटिव मिले। बाकी 13 हजार 904 मामले 29 प्रांत से रहे। इन सभी में गुआंगडोंग में सबसे ज्यादा 1,532 संक्रमित मिले।
  • उधर, भारत में संक्रमण देश के 26 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेश में फैला। इनमें 9 राज्य ऐसे हैं, जहां संक्रमण के मामले दो हजार से ज्यादा हैं। इनमें महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश शामिल हैं।
इन 10 देशों में भी संक्रमण के मामले भारत और चीन से ज्यादा

देश

संक्रमण के मामले

83 हजार मामले होने में लगे दिन

अमेरिका

14 लाख 33 हजार 375

66 दिन

स्पेन

2 लाख 71 हजार 095

60 दिन

रूस

2 लाख 52 हजार 245

88 दिन

यूके

2 लाख 29 हजार 705

74 दिन

इटली 2 लाख 22 हजार 104

37 दिन

फ्रांस 1 लाख 78 हजार 060 72 दिन

ब्राजील

1 लाख 90 हजार 137

66 दिन

जर्मनी

1 लाख 78 हजार 060

67 दिन

तुर्की

1 लाख 43 हजार 114

41 दिन

ईरान 1 लाख 12 हजार 725 62 दिन

चीन में पहली मौत संक्रमण का केस आने के 7 दिन बाद हुई, जबकि भारत में 41 दिन बाद

  • चीन में कोरोना संक्रमण से 4,633 मौतें हुई हैं। संक्रमण का पहला केस 31 दिसंबर को सामने आया था। उसके सात दिन के बाद पहली मौत 7 जनवरी को हुई। वहीं, ढाई हजार मौतों का आंकड़ा छूने में 55 दिन का वक्त लगा।

  • भारत में अब तक 2,546 मौतें हो चुकी हैं। कोरोना का पहला केस 30 जनवरी को सामने आने के बाद पहली मौत 11 मार्च को हुई थी। इसके बाद ढाई हजार मौतों का आंकड़ा छूने में 64 दिन का समय लगा।

चीन में संक्रमण के केस और मौतों को लेकर संदेह, दावा- 6 लाख से ज्यादा संक्रमित

अमेरिका समेत पूरी दुनिया को चीन में संक्रमण और मौतों के आंकड़ों पर संदेह है। अमेरिका ने चीन पर गुमराह करने और महामारी को लेकर सही जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया है। हाल की फॉरेन पालिसी की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि चीन में कोरोना से 6 लाख 40 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इस संक्रमण ने 230 शहरों को अपनी चपेट में लिया। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसमें फरवरी से लेकर अप्रैल के अंत तक संक्रमितों की सूची मौजूद है। साथ ही संक्रमित मरीजों की कन्फर्म संख्या के साथ इसमें उनके मिलने के स्थान की जीपीएस कोडिंग भी दर्ज है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
India 11th country, where more than 83 thousand cases; It took 137 days for this to happen in China, while India touched this figure in 107 days.


from Dainik Bhaskar /national/news/india-11th-country-where-more-than-83-thousand-cases-it-took-137-days-for-this-to-happen-in-china-while-india-touched-this-figure-in-107-days-127304326.html

No comments:

Post a Comment