अब तक 59.04 लाख संक्रमित, रूस में 24 घंटे में 8 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए: महामारी को देखते हुए ब्रिक्स सम्मेलन स्थगित किया गया https://ift.tt/2TPkGxm - Sarkari NEWS

Breaking

This is one of the best website to get news related to new rules and regulations setup by the government or any new scheme introduced by the government. This website will provide the news on various governmental topics so as to make sure that the words and deeds of government reaches its people. And the people must've aware of what the government is planning, what all actions are being taken. All these things will be covered in this website.

Thursday, May 28, 2020

अब तक 59.04 लाख संक्रमित, रूस में 24 घंटे में 8 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए: महामारी को देखते हुए ब्रिक्स सम्मेलन स्थगित किया गया https://ift.tt/2TPkGxm

दुनिया में अब तक 59लाख 4हजार 658लोग संक्रमित हैं। 25लाख 79हजार 629लोग ठीक हुए हैं। मौतों का आंकड़ा 3 लाख 62हजार 10हो गया है। रूस में पिछले 24 घंटे में 8 हजार 371 नए मामले सामने आए हैं। महामारी को देखते हुए रूस ने ब्रिक्स( ब्राजील, रूस, इंडिया, चीन और दक्षिण अफ्रीका) समूह और शंघाई कोऑपरेशन आर्गनाइजेशन (एससीओ) समिटस्थगित कर दिया। ये दोनों समिट इस साल रूस की अध्यक्षता में होने वाले थे।

महामारी की स्थिति को देखते हुए एससीओ और ब्रिक्स समिट कीअगली तारीख सदस्य देशों को बताईजाएगी।रूस में अब तक कुल 3 लाख 79 हजार 051 मामले सामने आए हैं। 4 हजार 142 मौतें हुई हैं और 1 लाख 50 हजार 993 लोग स्वस्थ हुए हैं।

कोरोनावायरस : 10 सबसे ज्यादा प्रभावित देश

देश

कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 17,68,461 1,03,330 4,98,725
ब्राजील 4,38,812 26,764 1,93,181
रूस 3,79,051 4,142 1,50,993
स्पेन 2,84,986 27,119 1,96,958
ब्रिटेन 2,69,127 37,837 उपलब्ध नहीं
इटली 2,31,732 33,142 1,50,604
फ्रांस 1,82,913 28,596 66,584
जर्मनी 1,82,313 8,555 1,63,200
तुर्की 1,60,979 4,461 1,24,369
भारत 1,65,348 4,710 70,786

ये आंकड़ेhttps://ift.tt/37Fny4L से लिए गए हैं।

ब्राजील से लौट सकेंगे अमेरिकी नागरिक: ट्रम्प

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि ब्राजील पर लगाया गया ट्रैवल बैन सख्त है। हालांकि, उन्होंने कहा कि ब्राजील से लौटने के इच्छुक अमेरिकी नागरिकों को अपने देश आने की इजाजत दी जाएगी। यह ठीक चीन से आने पर लगाए गए बैन की तरह है। हम इतने सख्त नहीं हो सकते कि अमेरिकी लोगों को उनके देश में आने की इजाजत न दी जा सके। अमेरिका ने पिछले हफ्ते ब्राजील से आने वालों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक लगाई थी।

अमेरिका के मिनेपोलिस में अफ्रीकन-अमेरिकी व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉड की मौत के विरोध में प्रदर्शन करता एक व्यक्ति।

ब्रिटेन सोमवार से पाबंदियां हटाना शुरू करेगा

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जाॅनसन ने गुरुवार को कहा कि देश में सोमवार से पाबंदियां हटानी शुरू की जाएंगी। ऐसा कई चरणों में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पाबंदियों में यह छूट इस बात पर निर्भर है कि वायरस नियंत्रित रहे। हमने साथ मिलकरसंक्रमण रोकने में हासिल किया है, उसे बेकार नहीं कर सकते। लॉकडाउन के मौजूदा नियमों में दी जा रही छूट सीमित है। लोगों को अब भी सावधान रहने की जरूरत है। इसके तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर 6 लोगों को घर के बाहर एक साथ जुटने की इजाजत दी जाएगी।

लंदन में एक सरकारी अस्पताल के बाहर राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के समर्थन में प्रदर्शन करते डॉक्टर।

मैक्सिको में मौतों का आंकड़ा नौ हजार के पार
मैक्सिको में पिछले 24 घंटों में 447 लोगों की जानें गई हैं। इसके साथ ही यहां मौतों का आंकड़ा 9 हजार 44 हो गया है।उप स्वास्थ्य मंत्री हुगो लोपेज गेटेल ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना के 3 हजार 377 नए मामले सामने आए और अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 81 हजार 400 हो गई है।

न्यू मैक्सिको सिटी में खुद के काेरोना संक्रमित होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति का इंटरव्यू लेते पत्रकार।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
रूस की राजधानी मॉस्को के एक अस्पताल में बुधवार को स्ट्रेचर पर मरीज को ले जाते स्वास्थ्यकर्मी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XcPpGJ

No comments:

Post a Comment