पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के छोटे भाई और वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के पिता गुरदास सिंह बादल का शुक्रवार को पैतृक गांव बादल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। गुरुवार देर रात उनका मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया था। आज अंतिम संस्कार के वक्त भाई प्रकाश सिंह बादल, भतीजे सुखबीर बादल, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर बाजवा, साधु सिंह रंधावा व भारत भूषण आशु के अलावा डेरा राधा स्वामी ब्यास के प्रमुख गुरिंद्र सिंह ढिल्लों भी पहुंचे। इस दौरान मनप्रीत बादल के अलावा पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल फूट-फूटकर रो पड़े।
डेढ़ माह पहले ही मनप्रीत बादल की माता का देहांत हो गया था। तभी से पिता गुरदास भी बीमार थे। बादल पांचवीं लोकसभा में फाजिल्का सीट से अकाली दल के सांसद भी रह चुके हैं। प्रकाश सिंह बादल के हलके की कमान पहले गुरदास सिंह बादल के हाथों में ही हुआ करती थी। गुरदास बादल को रविवार को अस्पताल में दाखिल कराया गया था। वह मल्टीपल डिसीज (शुगर, गुर्दों और दिल के रोग) का सामना कर रहे थे।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के पिता के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने परिवार के लिए गुरदास बादल का जाना बड़ी कमी बताया। मुख्यमंत्री ने गुरदास बादल द्वारा लोगों की खासकर दबे -कुचले वर्गों की भलाई के लिए काम किया।
इससे पहले पिता के निधन का समाचार मनप्रीत बादल ने ट्वीट कर दिया। लिखा कि आपको अपने पिता गुरदास सिंह बादल के निधन की जानकारी दे रहा हूं। उनका कल रात मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में देहांत हो गया है। वह 90 साल के थे। मार्च में मेरी मां के निधन के बाद से उनकी सेहत खराब रहने लगी थी और वह पिछले कुछ दिनों से जीवन रक्षा प्रणाली पर थे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/parkash-singh-badal-brother-gurdas-badal-last-rites-updates-harsimrat-kaur-badal-rajinder-bajwa-attends-funeral-127304311.html
No comments:
Post a Comment