110 साल पहले अल्बेनिया में हुआ था संत मदर टेरेसा का जन्म; चित्तौड़ पर अलाउद्दीन खिलजी ने किया था कब्जा, पहली बार टेनिस मैच का कलर प्रसारण https://ift.tt/2ED4ESp - Sarkari NEWS

Breaking

This is one of the best website to get news related to new rules and regulations setup by the government or any new scheme introduced by the government. This website will provide the news on various governmental topics so as to make sure that the words and deeds of government reaches its people. And the people must've aware of what the government is planning, what all actions are being taken. All these things will be covered in this website.

Tuesday, August 25, 2020

110 साल पहले अल्बेनिया में हुआ था संत मदर टेरेसा का जन्म; चित्तौड़ पर अलाउद्दीन खिलजी ने किया था कब्जा, पहली बार टेनिस मैच का कलर प्रसारण https://ift.tt/2ED4ESp

पूरी दुनिया में जब भी सवाल उठता है कि सेवा की मिसाल कौन है, तो जवाब एक ही होता है भारत की मदर टेरेसा। यानी कलकत्ता की संत। अल्बेनिया में जन्मीं लेकिन खुद को पूरी तरह भारतीय मानने वाली मदर टेरेसा का आज जन्मदिन है। जीवित होती तो आज उनकी उम्र 110 साल होती।

खैर, आज के दिन के साथ इतिहास का दुखद पन्ना भी जुड़ा है। अलाउद्दीन खिलजी ने 1303 में आज ही के दिन चित्तौड़गढ़ पर कब्जा किया था।

पहली बार टेनिस मैच का कलर ब्रॉडकास्ट

विंबलडन में बना डिजाइन यह बताता है कि टीवी के लिए वीडियोग्राफी
कहां से की जा सकती है।
  • आज हमारे पास एचडी, अल्ट्रा एचडी, 4के से लेकर तमाम हाईटेक टीवी हैं। हम इन पर दुनिया के कोने-कोने में चल रही खेल प्रतियोगिताएं देखते भी हैं। लेकिन क्या आपको पता था कि 1955 में पहली बार टेनिस मैच का कलर टेलीकास्ट शुरू हुआ था। वह डेविस कप मैच ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के बीच न्यूयॉर्क में खेला गया था और एनबीसी पर प्रसारित हुआ था। भारत में तो 1982 में कलर टीवी आया। तब तक टीवी ब्लैक एंड व्हाइट ही हुआ करता था।

1920 में महिला समानता की आवाज बुलंद हुई

ये हैं एलिस पॉल। अमेरिका में 19वें अमेंडमेंट के पारित होने पर टोस्ट कर रही हैं। एलिस पॉल का अमेरिका में महिला अधिकारों की लड़ाई में विशेष स्थान है।
  • आज दुनिया के ज्यादातर देशों ने वचन लिया हुआ है कि वे महिलाओं को पुरुषों के बराबर दर्जा देंगे। महिला अधिकारों के मुद्दे पर भारत में भी पश्चिमी देशों की ओर देखने को कहा जाता है। लेकिन, हमेशा से ऐसा नहीं था। अमेरिका में भी महिलाओं ने अधिकारों के लिए लंबी लड़ाई लड़ी है। वहां 1920 में संविधान में 19वें संशोधन के जरिए महिलाओं को वोटिंग का अधिकार मिला।

इतिहास में आज की तारीख इन घटनाओं की वजह से भी महत्व रखती हैः
1303: अलाउद्दीन खिलजी ने चित्तौड़गढ़ पर कब्जा किया।
1541: तुर्की के सुल्तान सुलेमान ने बुडा और हंगरी को अपने कब्जे में किया।
1873: अमेरिका में सेंट लुईस में पहला फ्री किंडरगार्टन स्कूल खुला।
1914: बंगाल के क्रांतिकारियों ने कलकत्ता में ब्रिटिश बेड़े पर हमला कर 50 माउजर और 46 हजार राउंड गोलियां लूटी थी।
1959: ब्रिटिश मोटर कॉर्पोरेशन ने मॉरिस मिनी-माइनर लॉन्च की। इस 10 फीट लंबी गाड़ी में चार यात्रियों के बैठने की जगह थी।
1982: नासा ने टेलीसेट-एफ का प्रक्षेपण किया।
1988: म्यांमार की अहिंसावादी नेता आंग सान सू ची मोर्चा लेकर रंगून पहुंचीं।
1996: अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने वेलफेयर रिफॉर्म पर हस्ताक्षर किए और उन्हें कानून का स्वरूप दिया। यह वेलफेयर पॉलिसी की ओर बड़ा शिफ्ट था।
2002: दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग में दस दिवसीय पृथ्वी सम्मेलन शुरू।
2007: पाक-अफगान सीमा पर अमेरिकी सेना ने 12 तालिबानियों को मार गिराया।
2015: अमेरिका के वर्जीनिया में दो पत्रकारों की गोली मारकर हत्या।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Today History for August 26th/ What Happened Today | Women Equaity Day| Mother Teressa Birthday| Alaudding Khilji Conqour Chittorgarh| Women voting rights in USA


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aYXpjO

No comments:

Post a Comment