76 साल पहले नाजी सैनिकों से आजाद हुआ था पेरिस; भारत ने जीता था पोलो कप https://ift.tt/34uPhGT - Sarkari NEWS

Breaking

This is one of the best website to get news related to new rules and regulations setup by the government or any new scheme introduced by the government. This website will provide the news on various governmental topics so as to make sure that the words and deeds of government reaches its people. And the people must've aware of what the government is planning, what all actions are being taken. All these things will be covered in this website.

Monday, August 24, 2020

76 साल पहले नाजी सैनिकों से आजाद हुआ था पेरिस; भारत ने जीता था पोलो कप https://ift.tt/34uPhGT

इतिहास में 25 अगस्त को यदि हमारी नया सीखने-जानने की जिज्ञासा के चरम को छूने से जोड़ा जाए तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए। आठ साल पहले अमेरिकी स्पेसक्राफ्ट वोयजर-1 ने आज ही के दिन सौरमंडल से बाहर सफर का शुरू किया था। पृथ्वी से एयरक्राफ्ट को वहां पहुंचने में 35 साल का समय लगा। इसके अलावा 1944 में पेरिस में हिटलर के मंसूबे धराशायी हुए थे।

वोयजर-1 पहुंचा इंटरस्टेलर स्पेस में

5 सितंबर 1977 को नासा ने वोयाजर 1 लॉन्च किया था, जिसने 25 अगस्त 2012 को इंटरस्टेलर स्पेस में प्रवेश किया था। फरवरी 1990 में इस एयरक्राफ्ट ने सोलर सिस्टम की पहली ओवरव्यू तस्वीर ली थी। यह अब तक स्पेस में पृथ्वी से सबसे दूर गई मानवनिर्मित वस्तु है। वैज्ञानिकों का कहना है कि 40 हजार साल बाद यह एयरक्राफ्ट 1.7 प्रकाश वर्ष दूर स्थित एक तारे से मिलेगा।

1957 में भारत ने वर्ल्ड पोलो कप जीता

वैसे तो पोलो काफी प्राचीन खेल है। लेकिन आधुनिक भारत के इतिहास में 1860 में ब्रिटिश सैनिकों ने कलकत्ता पोलो क्लब की स्थापना से इसे लोकप्रिय बनाने की कोशिश की थी। 1957 में फ्रांस में खेली गई वर्ल्ड पोलो चैम्पियनशिप में भारतीय टीम ने भाग लिया और उसमें खिताब भी जीता था। आज भी राजस्थान में पोलो पूरे जोश के साथ खेला जाता है।

इतिहास के पन्नों में आज के दिन को इन घटनाओं की वजह से भी याद किया जाता है...

  • 1351: सुल्तान फिरोजशाह तुग़लक़ तृतीय की ताजपोशी हुई थी।
  • 1916: टोटनबर्ग के युद्ध में रूस ने जर्मनी को पराजित किया।
  • 1917: ब्रिटिश इंडिया आर्मी में सेवाएं दे रहे सात भारतीयों को पहली बार किंग्स कमीशन मिला।
  • 1940: लिथुआनिया, लातविया और एस्तोनिया सोवियत संघ में शामिल हुए।
  • 1977: सर एडमंड हिलेरी का सागर से हिमालय अभियान हल्दिया बंदरगाह से शुरू हुआ।
  • 1988: ईरान और इराक के बीच लंबे युद्ध के बाद सीधी बातचीत का दौर शुरू।
  • 1991: बेलारूस सोवियत संघ से अलग होकर स्वतंत्र देश बना।
  • 1991: क्रिस लुईस ने 9.86 सेकंड मे 100 मीटर दौड़ पूरी करके रिकॉर्ड बनाया था, जिसे बाद में उसैन बोल्ट ने तोड़ा।
  • 1992: ब्रिटिश अखबार ने राजकुमारी डायना की बातचीत का ब्योरा जारी किया, जिसमें उन्होंने प्रिंस से शादी पर नाखुशी जाहिर की थी।
  • 2001: आस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर शेनवार्न ने टेस्ट क्रिकेट में 400 टेस्ट विकेट लिए।
  • 2003ः मुंबई में कार बम विस्फोट में 50 से ज़्यादा लोगों की मौत और 150 से अधिक घायल।
  • 2011: श्रीलंका सरकार ने देश में घोषित आपातकाल को 30 वर्ष बाद वापस लिया।
  • 2012: चांद पर पहला कदम रखने वाले पहले अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रॉन्ग का निधन।
  • 2018: भारत के शॉटपुट एथलीट तेजिंदरपाल सिंह तूर ने जकार्ता एशियाई खेलों में रिकार्ड प्रदर्शन कर सोने का तमगा हासिल किया।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Today History for August 25th/ What Happened Today | Paris Liberation Day| Voyager 1 begins Interstallar Journey in 2012| India win World Polo Championship in 1957


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jcy6xW

No comments:

Post a Comment