बाटला हाउस एनकाउंटर के 12 साल; दो साल पहले देश में तीन तलाक देना बना अपराध; 60 साल पहले पाकिस्तान से सिंधु जल समझौता https://ift.tt/3iP8Xte - Sarkari NEWS

Breaking

This is one of the best website to get news related to new rules and regulations setup by the government or any new scheme introduced by the government. This website will provide the news on various governmental topics so as to make sure that the words and deeds of government reaches its people. And the people must've aware of what the government is planning, what all actions are being taken. All these things will be covered in this website.

Friday, September 18, 2020

बाटला हाउस एनकाउंटर के 12 साल; दो साल पहले देश में तीन तलाक देना बना अपराध; 60 साल पहले पाकिस्तान से सिंधु जल समझौता https://ift.tt/3iP8Xte

इतिहास में आज का दिन बेहद खास था। सिंधु जल समझौता, तीन तलाक को गैरकानूनी ठहराने के लिए पहली बार ऑर्डिनेंस जारी हुआ। लेकिन, बाटला हाउस एनकाउंटर जैसी कड़वी यादें भी आज के साथ जुड़ी हैं, जब देश ने अपने जांबाज सिपाही को खो दिया था।

दो साल पहले तीन तलाक देना बना अपराध

  • दो साल पहले देश में बहुत बड़ा बदलाव हुआ था। 2017 में जब सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को अवैध करार दिया था और सरकार से इस पर कानून बनाने को कहा था। तब 2018 में 19 सितंबर को केंद्र सरकार ने पहली बार अध्यादेश जारी किया था। इसमें तीन तलाक देने को अपराध बनाया था।
  • ऑर्डिनेंस को कानून बनाने के लिए लोकसभा ने 27 दिसंबर 2018 को पारित किया था। लेकिन, चुनावों की वजह से राज्यसभा में यह पारित नहीं हो सका था। दोबारा जब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी, तब 30 जुलाई 2019 को राज्यसभा से यह पारित हुआ और कानून बना। अब पूरे देश में तीन तलाक गैरकानूनी है।

2008 में बाटला हाउस एनकाउंटर

बाटला हाउस एनकाउंटर के दौरान दिल्ली पुलिस के जवान।
  • दिल्ली के बाटला हाउस में 19 सितंबर 2008 की सुबह एनकाउंटर हुआ था। उससे ठीक एक हफ्ता पहले 13 सितंबर 2008 को दिल्ली में 5 जगहों पर ब्लास्ट हुए थे। तीन जिंदा बम भी मिले थे। 50 मिनट में हुए इन पांच धमाकों में 30 लोग मारे गए थे।
  • दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल धमाकों की जांच कर रही थी, तब वह बाटला हाउस में एल-18 नंबर की इमारत की तीसरी मंजिल पर पहुंच गई थी। वहां इंडियन मुजाहिद्दीन के संदिग्ध आतंकियों से मुठभेड़ हुई। मरने वाले दो संदिग्ध आजमगढ़ के थे। दो गिरफ्तार हुए थे। एक फरार हो गया था।
  • इस एनकाउंटर में टीम का नेतृत्व कर रहे मोहन चंद्र शर्मा को तीन गोलियां लगी थी और उसी दिन उनकी होली फैमिली अस्पताल में मौत हो गई थी। इस दौरान मानवाधिकार संगठनों ने बाटला हाउस एनकाउंटर को फेक बताया। दिल्ली हाईकोर्ट ने जांच के आदेश भी दिए थे। दिल्ली पुलिस को क्लीन चिट मिली थी। 2013 में अदालत ने शर्मा की हत्या के आरोप में शहजाद अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

1960 में सिंधु जल समझौता

सिंधु जल समझौते में शामिल है सिंधु नदी की सहायक नदियां।
  • 19 सितंबर 1960 को कराची में भारत के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और पाकिस्तान के राष्ट्रपति मोहम्मद अयूब खान के हस्ताक्षरों से सिंधु जल संधि या सिंधु जल समझौता हुआ। इसे इंडस वॉटर ट्रीटी भी कहते हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच तमाम विवाद रहे। युद्ध भी हुए लेकिन, इस संधि पर कोई असर नहीं पड़ा। चार साल पहले जब उरी में भारतीय सैनिकों की हत्या हुई, तब भी मांग उठ रही थी भारत को यह समझौता रद्द करना चाहिए।
  • सिंधु नदी का इलाका करीब 11.2 लाख किलोमीटर क्षेत्र में फैला है। ये इलाका पाकिस्तान (47 प्रतिशत), भारत (39 प्रतिशत), चीन (8 प्रतिशत) और अफगानिस्तान (6 प्रतिशत) में है। करीब 30 करोड़ लोग सिंधु नदी के आसपास के इलाकों में रहते हैं। सिंधु नदी की सहायक नदियों को पूर्वी और पश्चिमी नदियों में बांटा गया। सतलज, ब्यास और रावी नदियों को पूर्वी नदी बताया जबकि झेलम, चेनाब और सिंधु को पश्चिमी।
  • इस समझौते के तहत पूर्वी नदियों का पानी भारत बिना रोक-टोक के इस्तेमाल कर सकता है। लेकिन, पश्चिमी नदियों का पानी पाकिस्तान के लिए होगा। समझौते में इन नदियों के पानी के सीमित इस्तेमाल का अधिकार भारत को भी है, जैसे- बिजली बनाना, सिंचाई आदि। लेकिन, भारत ने अब तक अपने अधिकारों का बखूबी पालन नहीं किया है।

इतिहास में आज को इन घटनाओं के लिए भी याद किया जाता है।

  • 1755: ग्रेट ब्रिटेन और रूस सैन्य समझौते पर हस्ताक्षर किए।
  • 1865: अटलांटा विश्वविद्यालय की स्थापना की गई।
  • 1888: विश्व का पहला ब्यूटी कॉन्टेस्ट बेल्जियम में शुरू किया गया।
  • 1893: न्यूजीलैंड में निर्वाचन अधिनियम 1893 के तहत सभी महिलाओं को मतदान का अधिकार दिया गया।
  • 1907: पहली बार इतिहास में कृत्रिम तेल का निर्माण हुआ। इस नये पदार्थ का आविष्कार स्कॉटलैंड के रसायनशास्त्री जेम्स यांग ने किया था।
  • 1957: अमेरिका ने नेवादा के रेगिस्तान में पहला अंडरग्राउंड न्यूक्लियर टेस्ट किया।
  • 1973ः सोवियत संघ ने सफल अंडरग्राउंड न्यूक्लियर टेस्ट किया।
  • 1982ः स्कॉट फाहमैन ऑनलाइन मैसेज का इस्तेमाल करने वाले पहले व्यक्ति बने।
  • 2006ः थाईलैड़ में सैन्य तख्तापलट हुआ, जिसके बाद जनरल सुरायुद प्रधानमंत्री बने।
  • 2007ः भारत के युवराज सिंह ने डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच में ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के लगाकर 12 गेंदों पर सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया।

जन्मदिन

  • 1958: लकी अली (सिंगर, सॉन्ग राइटर, कम्पोजर, एक्टर)
  • 1965: सुनीता विलियम्स (अंतरिक्ष में जाने वाली भारतीय मूल की दूसरी महिला)
  • 1976: ईशा कोप्पिकर (फिल्म एक्ट्रेस)
  • 1977: आकाश चौपड़ा, भारतीय क्रिकेटर


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Today History for September 19th/ What Happened Today | Batla House Encounter 2008| Indus Water Treaty 1960| Triple Talaq Ordinance 2018| Yuvraj Singh six sixers against England in 2007 cricket T20 World Cup


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZMdzsA

No comments:

Post a Comment