कंगना का जया से सवाल- आपका बेटा फांसी लगा लेता तो...? हफ्ते भर में आलू-प्याज दोगुना महंगा; चीनी सरहद पर इस बार मामला कुछ तो अलग है https://ift.tt/2FFbrf0 - Sarkari NEWS

Breaking

This is one of the best website to get news related to new rules and regulations setup by the government or any new scheme introduced by the government. This website will provide the news on various governmental topics so as to make sure that the words and deeds of government reaches its people. And the people must've aware of what the government is planning, what all actions are being taken. All these things will be covered in this website.

Tuesday, September 15, 2020

कंगना का जया से सवाल- आपका बेटा फांसी लगा लेता तो...? हफ्ते भर में आलू-प्याज दोगुना महंगा; चीनी सरहद पर इस बार मामला कुछ तो अलग है https://ift.tt/2FFbrf0

सुशांत की मौत के बाद से शुरू हुए ड्रग्स विवाद पर बॉलीवुड बंटा हुआ है। चीन बॉर्डर पर भी हालात सामान्य नहीं हैं, तो शुरू करते हैं आज का मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ...

आज आपके काम की 3 खबरें...

1. इंडिगो की भोपाल-कोलकाता और भोपाल-लखनऊ फ्लाइट शुरू होगी।
2. वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया की कोलकाता-लंदन डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होगी।
3. चंडीगढ़ से पंजाब और हरियाणा के लिए 50% यात्रियों के साथ बस सर्विस की शुरुआत होगी।

आज ये 2 राजनीतिक कार्यक्रम

  1. बिहार चुनाव के मद्देनजर लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने अपने सांसदों की बैठक बुलाई है। इसमें तय होगा कि क्या लोजपा बिहार की 243 में से 143 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
  2. मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान अन्न उत्सव की शुरुआत करेंगे। इसके तहत प्रदेशभर में 37 लाख लोगों को राशन बांटा जाएगा।

अब कल की 7 महत्वपूर्ण खबरें

1. जया बच्चन से भिड़ गईं कंगना

भाजपा सांसद रवि किशन ने सोमवार को लोकसभा में बयान दिया था कि फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स पैठ बना चुका है। इस पर मंगलवार को सपा सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में कहा, ‘आप जिस थाली में खाते हैं, उसमें छेद नहीं कर सकते।’ इस पर रवि किशन की प्रतिक्रिया बाद में आई, कंगना ने पहले बयान दिया। वे जया से बोलीं- आपका बेटा फंदे पर झूला होता तो भी क्या आप यही बयान देतीं? -पढ़ें पूरी खबर

2. आलू-प्याज दोगुना महंगा

दिल्ली में मंगलवार को प्याज का थोक भाव 40-45 रुपए किलो हो गया। हफ्ते भर पहले यह 15-20 रुपए प्रति किलो था। दिल्ली समेत आसपास के शहरों में रिटेल में इसका रेट 60 से 80 रुपए किलो है। आलू थोक में 26 रुपए किलो, तो रिटेल में 35-40 रुपए किलो मिल रहा है। पिछले हफ्ते इसका थोक भाव 15 रुपए प्रति किलो था। -पढ़ें पूरी खबर

3. फेसबुक, वॉट्सऐप और जूम पर सरकार नहीं करेगी तांक-झांक?

टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई को लगता है कि फेसबुक, वॉट्सऐप, टेलीग्राम समेत सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए रेगुलेशन बनाने की कोई जरूरत नहीं है। यानी इन प्लेटफॉर्म्स पर यूजर को जो करना है, करने दो। सरकार को तांक-झांक नहीं करनी चाहिए। ट्राई की इन सिफारिशों पर सरकार को फैसला लेना है। इन सिफारिशों से टेलीकॉम ऑपरेटर नाराज हैं। -पढ़ें पूरी खबर

4. जेईई टॉपर लड़की की कहानी

इंजीनियरिंग की ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) की टॉपर्स लिस्ट में लड़कियों की मौजूदगी नहीं होने के मिथक को 17 साल की तनुजा चक्कू ने तोड़ दिया है। 2020 के JEE Main के रिजल्ट में 24 टॉपर्स की लिस्ट में तेलंगाना की रहने वाली तनुजा अकेली लड़की हैं, जिन्होंने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। -पढ़ें पूरी खबर

5. चीन पर सरकार का बयान

चीन के साथ ताजा विवाद पर सरकार ने पहली बार संसद में बयान दिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि चीन ने एलएसी और अंदरूनी इलाकों में भारी तादाद में सेना के जवानों की तैनाती की है और गोला-बारूद जमा किया है। हमने भी जवाबी कदम उठाए हैं। इस बार हालात पहले से काफी अलग हैं। -पढ़ें पूरी खबर

6. IPL के टॉप रिकॉर्ड्स

आईपीएल यूएई में 19 सितंबर से शुरू हो रहा है। पिछले 12 सीजन में भारतीयों ने कई दिलचस्प रिकॉर्ड बनाए हैं। जैसे- लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 5412 रन बनाए हैं। हरभजन सिंह ने सबसे ज्यादा 1249 डॉट बॉल्स फेंकी हैं। -पढ़ें पूरी खबर

7. शुक्र ग्रह पर एलियन!

शुक्र ग्रह पर एलियन होने के संकेत मिले हैं। वैज्ञानिकों ने इसे दूसरे ग्रहों पर जीवन की तलाश में अब तक की सबसे अहम खोज बताया है। शुक्र ग्रह के एसिटिक बादलों में फॉस्फीन गैस मिली है। यह बायोलॉजिकल प्रोसेस से पैदा होती है। इसी वजह से सोलर सिस्टम में एलियन होने की संभावना फिर जाग गई है। -पढ़ें पूरी खबर

अब 16 सितंबर का इतिहास

1920: न्यूयॉर्क में वॉल स्ट्रीट पर बम ब्लास्ट में 38 लोग मारे गए। अब तक पता नहीं चला कि ब्लास्ट किसने कराया।

1978: ईरान के तबास इलाके में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था। 20 हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे।

1994: यूएन ने इंटरनेशनल डे फॉर द प्रिवेंशन ऑफ द ओजोन लेयर की शुरुआत की।

आखिर में बात कवि श्यामलाल गुप्त की, जिनका आज ही के दिन जन्म हुआ था। इनका लिखा गीत ‘झण्डा ऊंचा रहे हमारा’ बेहद लोकप्रिय हुआ। पढ़ें, इस लोकप्रिय गीत के बोल...



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Morning News Brief 16 september 2020 Kangana's question to jaya bachchan Potato-onion rate doubled in a week


from Dainik Bhaskar /national/news/morning-news-brief-16-september-2020-kanganas-question-to-jaya-bachchan-potato-onion-rate-doubled-in-a-week-127723637.html

No comments:

Post a Comment