आज दीपिका, श्रद्धा और सारा से ड्रग्स केस में पूछताछ और यूएन में मोदी का भाषण; बिहार में दीपावली से पहले चुनाव नतीजे https://ift.tt/3cxUiQM - Sarkari NEWS

Breaking

This is one of the best website to get news related to new rules and regulations setup by the government or any new scheme introduced by the government. This website will provide the news on various governmental topics so as to make sure that the words and deeds of government reaches its people. And the people must've aware of what the government is planning, what all actions are being taken. All these things will be covered in this website.

Friday, September 25, 2020

आज दीपिका, श्रद्धा और सारा से ड्रग्स केस में पूछताछ और यूएन में मोदी का भाषण; बिहार में दीपावली से पहले चुनाव नतीजे https://ift.tt/3cxUiQM

यूएई में चल रहे आईपीएल और बॉलीवुड में चल रहे विवादों के बीच शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया। चलिए शुरू करते हैं आज का मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ...

आज इन 5 इवेंट्स पर नजर रहेगी
1. ड्रग्स केस में दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पूछताछ करेगा।
2. IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अबु धाबी में मुकाबला होगा। टॉस शाम 7 बजे होगा। मैच साढ़े सात बजे से शुरू होगा।
3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संयुक्त राष्ट्र महासभा में संबोधित करेंगे।
4. मोदी और श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के बीच वर्चुअल बाइलैटरल समिट हाेगी।
5. मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान किसान कल्याण योजना की शुरुआत करेंगे।

अब कल की 6 महत्वपूर्ण खबरें

1. बिहार में 3 फेज में चुनाव
बिहार की 243 सीटों पर तीन फेज में 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को वोटिंग होगी। मंगलवार 10 नवंबर को नतीजे आएंगे। इस बार बिहार में 7.29 करोड़ वोटर हैं। वोटिंग सुबह 7 से शाम 5 की बजाय शाम 6 बजे तक होगी। कोरोना की वजह से चुनाव में 46 लाख मास्क, 7.6 लाख फेस शील्ड, 23 लाख जोड़े हैंड ग्लव्स और 6 लाख पीपीई किट्स का इस्तेमाल होगा। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों समेत 56 सीटों पर उपचुनाव का फैसला 29 सितंबर को हो सकता है। -पढ़ें पूरी खबर

2. बालासुब्रमण्यम नहीं रहे
गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का शुक्रवार को निधन हो गया। वे 74 साल के थे और कोरोना से जूझ रहे थे। वे 5 अगस्त को हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे। बीते 48 घंटों से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे। पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित बालासुब्रमण्यम ने 6 भाषाओं में 40 हजार से ज्यादा गाने गाए। सागर, एक-दूजे के लिए, साजन, मैंने प्यार किया और हम आपके हैं जैसी फिल्मों में उनके गाए गाने हिट हुए। -पढ़ें पूरी खबर

3. देशभर में किसानों का प्रदर्शन
हाल ही में संसद से पास हुए किसान बिल के विरोध में देशभर में शुक्रवार को किसानों ने प्रदर्शन किया। पंजाब और हरियाणा में बंद का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला। किसान सुबह से सड़कों और रेलवे ट्रैक पर बैठ गए। जगह-जगह चक्काजाम किया। दिल्ली बॉर्डर और पश्चिमी यूपी में किसान प्रदर्शन के लिए सड़कों पर तो निकले लेकिन बंद का मिलाजुला असर रहा। -पढ़ें पूरी खबर

4. ट्रोल हुए गावस्कर
लॉकडाउन के दौरान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का एक वीडियो सामने आया था। इसमें अनुष्का बॉलिंग कर रही थीं और विराट बैटिंग कर रहे थे। गुरुवार रात IPL मैच में कमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर ने इसी बारे में एक टिप्पणी की और फिर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए। अनुष्का का भी कमेंट आया कि क्या इसमें मेरा नाम जोड़ना जरूरी था? ये घटिया बयानबाजी कब बंद होगी। -पढ़ें पूरी खबर

5. वोडाफोन ने 20 हजार करोड़ का केस जीता
टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने 20 हजार करोड़ रुपए के टैक्स विवाद के मामले में सरकार से केस जीत लिया है। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि उसे सिंगापुर स्थित एक इंटरनेशनल कोर्ट में 12 हजार करोड़ रुपए के बकाए और 7,900 करोड़ रुपए के जुर्माने के मामले में भारत सरकार के खिलाफ जीत मिली है। यह विवाद लाइसेंस फीस और एयरवेव्स के इस्तेमाल पर रेट्रोएक्टिव टैक्स क्लेम को लेकर शुरू हुआ था। -पढ़ें पूरी खबर

6. जिस ग्रुप में ड्रग्स चैट हुई, उसकी एडमिन निकलीं दीपिका
2017 के जिस वॉट्सऐप ग्रुप में दीपिका पादुकोण ने ‘हैश’ (हशीश) और ‘माल है क्या?’ जैसी लाइन लिखी थी, उस ग्रुप की वह खुद एडमिन थीं। भास्कर को सूत्रों ने बताया कि दीपिका के अलावा उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश और रिया चक्रवर्ती की मैनेजर रहीं जया साहा भी इसकी एडमिन थीं। कुछ महीने पहले ही यह ग्रुप डिलीट किया गया। -पढ़ें पूरी खबर

अब 26 सितंबर का इतिहास...
1820: समाज सुधारक ईश्वरचंद विद्यासागर का जन्म।
1888: अंग्रेजी के साहित्यकार और नोबेल पुरस्कार सम्मानित टीएस इलियट का जन्म।
1923: अभिनेता देवानंद का जन्म।
2018: सुप्रीम कोर्ट ने 12 अंकों वाले आधार नंबर की वैधता को कायम रखा।

...और आखिर में जिक्र नेहरू-इंदिरा के बाद सबसे ज्यादा समय तक प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह का, जिनका 1932 में आज ही के दिन जन्म हुआ। वे आज 88 साल के हो गए।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Deepika sara shradha Questioned today In A Drugs Case, PM modi address UNGA today; Election in bihar before diwali


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/369LDTw

No comments:

Post a Comment