13 साल की उम्र में सॉफ्टवेयर प्रोग्राम लिखने वाले बिल गेट्स का जन्मदिन; स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी मिला https://ift.tt/3oxqE3D - Sarkari NEWS

Breaking

This is one of the best website to get news related to new rules and regulations setup by the government or any new scheme introduced by the government. This website will provide the news on various governmental topics so as to make sure that the words and deeds of government reaches its people. And the people must've aware of what the government is planning, what all actions are being taken. All these things will be covered in this website.

Tuesday, October 27, 2020

13 साल की उम्र में सॉफ्टवेयर प्रोग्राम लिखने वाले बिल गेट्स का जन्मदिन; स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी मिला https://ift.tt/3oxqE3D

आज का दिन बेहद खास है। एक तो दुनिया की सबसे बड़ी पर्सनल कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स का जन्मदिन है। दूसरा, अमेरिका और फ्रांस की दोस्ती के प्रतीक के तौर पर न्यूयॉर्क में स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी लोगों के लिए खोला गया।

सबसे पहले बात करते हैं बिल गेट्स की, जिनका पूरा नाम विलियम हेनरी गेट्स हैं। 13 साल की उम्र में पहला सॉफ्टवेयर प्रोग्राम लिखने वाले गेट्स का जन्म सिएटल में 28 अक्टूबर 1955 को हुआ था। हाईस्कूल में पढ़ाई के दौरान स्कूल के पेरोल सिस्टम बना रहे प्रोग्रामर्स के एक ग्रुप की मदद की और ट्रैफ-ओ-डेटा (Traf-O-Data) बनाई, जिसने लोकल गवर्नमेंट्स को ट्रैफिक-काउंटिंग सिस्टम्स बेचे।

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान पॉल जी. एलन जैसा दोस्त मिला और उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट की नींव रखी। इंटरनेशनल बिजनेस मशीन्स (IBM) कॉर्पोरेशन के लिए MS-DOS बनाया और कंपनी हिट हो गई। 1990 के दशक की शुरुआत तक तो पीसी इंडस्ट्री में माइक्रोसॉफ्ट अल्टिमेट किंगमेकर बन चुकी थी।

1986 में गेट्स अरबपतियों की सूची में शामिल हो गए थे। 1995 में दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति बने और कई वर्षों तक बने रहे। पिछले तीन साल से गेट्स और अमेजन के जेफ बेजोस में दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति के लिए प्रतिस्पर्धा चल रही है। फोर्ब्स की लिस्ट में इस समय बेजोस नंबर एक और गेट्स दूसरे नंबर पर हैं।

कई बरसों तक दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति भी रहे। जब लोकप्रियता बढ़ी तो एंटीट्रस्ट मुकदमे का सामना भी किया। जून 2008 में गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट की रोजमर्रा के कामकाज से खुद को अलग किया ताकि वो बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को ज्यादा वक्त दे सकें। फरवरी 2014 में उन्होंने चेयरमैन की पोस्ट भी छोड़ दी।

अमेरिका-फ्रांस की दोस्ती का प्रतीकः स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी

न्यूयॉर्क के लिबर्टी आइलैंड पर खड़ी स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी का लोकार्पण 28 अक्टूबर 1886 को प्रेसिडेंट ग्रोवर क्लीवलैंड ने किया था। यह अमेरिका और फ्रांस की दोस्ती का प्रतीक है। यह स्टैच्यू जुलाई 1884 में फ्रांस में बना था। फ्रांस से अमेरिका लाने के लिए इसके 350 टुकड़े किए गए और 214 बक्सों में पैक किया था।

स्टैच्यू को पेरिस से न्यूयॉर्क पहुंचने में 4 महीने का समय लगा थाl मूर्ति के मुकुट पर 7 किरण हैं, जो दुनिया के 7 महाद्वीपों और 7 महासागरों का प्रतीक है। 1986 में मरम्मत के दौरान नई मशाल को 24 कैरेट सोने की पतली चादर से घेरा गया। मूर्ति के बाएं हाथ में नोटबुक या टेबलेट है, जिस पर JULY IV MDCCLXXVI लिखा है, जो 4 जुलाई, 1776 यानी अमेरिका की आजादी की तारीख दिखाता है। 1984 में यूनेस्को ने इसे ग्लोबल हेरिटेज साइट बनाया था।

इतिहास में आज के दिन को इन घटनाओं के लिए भी याद किया जाता हैः

  • 1492: क्रिस्टोफर कोलम्बस ने क्यूबा के पूर्वी तट की खोज की, जिसके बाद स्पेन की सेनाएं इस क्षेत्र में पहुंची थीं।
  • 1627ः अकबर के बेटे जहांगीर का निधन हुआ।
  • 1851ः बंगाल मे ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन की स्थापना हुई।
  • 1863ः जिनेवा में कॉन्फ्रेंस के तहत इंटरनेशनल रेडक्रॉस कमेटी का गठन हुआ।
  • 1867: स्वामी विवेकानंद की शिष्या सिस्टर निवेदिता का आयरलैंड में जन्म हुआ।
  • 1891: जापान में 1891 को आए भूकंप से 7300 लोगों की मौत।
  • 1913: जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा की स्थापना हुई।
  • 1914: पोलियो का पहला सेफ वैक्सीन बनाने वाले अमेरिकी फिजीशियन और मेडिकल रिसर्चर जोनास साल्क का जन्म।
  • 1918: ऑस्ट्रिया और हंगरी के अलग होने के बाद चेकोस्लोवाकिया स्वतंत्र हुआ।
  • 1922ः इटली में रोम मार्च के जरिए फासिस्ट शक्तियों ने सत्ता पर अधिकार किया और मुसोलनी प्रधानमंत्री बना।
  • 1929: अमेरिकी शेयर बाजार वॉल स्ट्रीट धराशायी हुआ। बाजार 24% तक गिर गया। इसे अमेरिकी इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट कहा जाता है।
  • 1967: अमेरिकी एक्ट्रेस जुलिया रॉबर्ट्स का जन्म। 1990 के दशक में हॉलीवुड की हाइएस्ट-पेड एक्ट्रेस।
  • 1971: ग्रेट ब्रिटेन ने अपना पहला अर्थ सैटेलाइट प्रॉस्पेरो लॉन्च किया।
  • 2004ः बीजिंग में 4000 वर्ष पुराने मकबरों का पता चला।
  • 2005: चेकोस्लोवाकिया ने अपनी स्वतंत्रता की घोषणा की।
  • 2007: अर्जेंटीना ने क्रिस्टीना फर्नांडीज डी क्रिचनर को देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुना।
  • 2009ः पाकिस्तान के पेशावर में बम धमाके से 117 मरे, 213 घायल।
  • 2017: स्पेन में कैटालोनिया की संसद ने स्वतंत्र क्षेत्र घोषित करने के पक्ष में वोटिंग की।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Today History for October 28th/ What Happened Today | Bill Gates Birthday: Short Life Story in Hindi | Microsoft Founder Bill Gates | All You Need To Know About The Statue Of Liberty New York |


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kA1E9R

No comments:

Post a Comment