यूपी में फ्रंट फुट पर आए राहुल गांधी धक्का-मुक्की में नीचे गिर गए, सुशांत की मौत के मामले में आया नया मोड़ और आज गहलोत सरकार का रिपोर्ट कार्ड https://ift.tt/3cO1LLL - Sarkari NEWS

Breaking

This is one of the best website to get news related to new rules and regulations setup by the government or any new scheme introduced by the government. This website will provide the news on various governmental topics so as to make sure that the words and deeds of government reaches its people. And the people must've aware of what the government is planning, what all actions are being taken. All these things will be covered in this website.

Thursday, October 1, 2020

यूपी में फ्रंट फुट पर आए राहुल गांधी धक्का-मुक्की में नीचे गिर गए, सुशांत की मौत के मामले में आया नया मोड़ और आज गहलोत सरकार का रिपोर्ट कार्ड https://ift.tt/3cO1LLL

हाथरस की घटना पर अब राजनीति हो रही है। इस बीच, बच्चियों से दरिंदगी भी नहीं रुक रही। हाथरस के बाद बलरामपुर में भी दलित बेटी से गैंगरेप की घटना सामने आई है। बहरहाल, शुरू करते हैं मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ...

आज इन 3 इवेंट्स पर रहेगी नजर
1. IPL में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दुबई में मैच होगा। टॉस शाम सात बजे होगा। मैच शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा।
2. अनुराग कश्यप पर रेप का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस पायल घोष का मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में बयान दर्ज किया जा सकता है।
3. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार 17 महीने के अपने कामकाज का रिपोर्ट कार्ड जारी करेगी।

अब कल की महत्वपूर्ण 7 खबरें
1. राहुल-प्रियंका गिरफ्तार
हाथरस में गैंगरेप पीड़ित के परिवार से मिलने जा रहे राहुल और प्रियंका गांधी को गिरफ्तार कर लिया गया और इसके बाद छोड़ दिया गया। पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की में राहुल को चोट भी लगी। कुल 203 लोगों पर एफआईआर हुई है। इस मामले में अब पुलिस ने नया खुलासा किया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर में जख्मों की बात तो है, लेकिन दुष्कर्म की पुष्टि नहीं की गई है। इंतजार अब फॉरेंसिक रिपोर्ट का है। - पढ़ें पूरी खबर

2. हाथरस गैंगरेप के आरोपियों के परिवार का घमंड देखिए
दिल्ली से बमुश्किल 160 किलोमीटर दूर हाथरस गैंगरेप पीड़ित के गांव बूलगढ़ी में जातिवाद की सोच हावी है। भास्कर जब यहां पहुंचा तो एक युवक ने कहा कि यहां के लोग मरना पसंद करेंगे, गैर बिरादरी में उठना-बैठना नहीं। जब हम गिरफ्तार आरोपियों के परिवार के लोगों तक पहुंचे तो वे बड़े रुबाब से कहते मिले, 'हम इनके साथ बैठना-बोलना तक पसंद नहीं करते, हमारे बच्चे इनकी बेटी को छुएंगे?' - पढ़िए भास्कर ओरिजिनल रिपोर्ट

3. बिहार चुनाव आयोग के बाहर ही शोपीस बनी कोविड गाइडलाइन
बिहार में चुनाव के लिए जारी कोविड गाइडलाइन कागजों तक सिमट गई है। चुनाव आयोग के दफ्तर के सामने नामांकन का पहला दिन प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ने के नाम रहा। कार्यालय के बाहर भारी हुजूम था। गाड़ियों की कतार से सड़क जाम थी। प्रत्याशियों ने कोरोना से बचाव को लेकर गाइडलाइन का पालन नहीं किया और न ही जिम्मेदारों ने इसमें कोई सख्ती दिखाई। थर्मल स्क्रीनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग कहीं नहीं दिखी। - पढ़िए पूरी खबर

4. एक और दलित लड़की से दरिंदगी
यूपी में हाथरस के बाद बलरामपुर जिले के गैंसड़ी इलाके में दलित युवती से गैंगरेप की घटना सामने आई। यहां 22 साल की छात्रा को पहले किडनैप किया गया। फिर नशे के इंजेक्शन से बेहोश कर 2 आरोपियों ने दुष्कर्म किया। लड़की की हालत इतनी बिगड़ गई कि उसकी मौत हो गई। पुलिस ने साहिल और शाहिद नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। - पढ़िए पूरी खबर

5. अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएंगे
दुनिया में वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। ऐसे में अमेरिका के अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क ने यह कहकर सबका ध्यान खींचा है कि वे और उनके बच्चे वैक्सीन का इस्तेमाल नहीं करेंगे। उनका दावा है कि इस वायरस को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है। इससे घबराने की कतई जरूरत नहीं है। वो क्यों कह रहे हैं ऐसा, पढ़िए कोविड-19 वैक्सीन ट्रैकर में...

6. सीबीआई सुशांत की मौत के केस में जोड़ सकती है धारा-302
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई अब इस केस में आईपीसी की धारा 302 (मर्डर) को जोड़ने पर विचार कर रही है। एम्स की टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट सब्मिट कर दी है, जिसके बाद सीबीआई केस के दूसरे चरण की जांच शुरू करने वाली है। इसके अलावा सुशांत के मैनेजर रहे सिद्धार्थ पिठानी के भी सरकारी गवाह बनने की संभावना है। एक और दावा भी किया जा रहा है कि सुशांत की मौत से ठीक एक दिन पहले यानी 13 जून को रिया उनसे (सुशांत से) मिली थीं। - पढ़ें पूरी खबर

7. भारत आया एयर इंडिया वन
अमेरिका से स्पेशल एयरक्राफ्ट एयर इंडिया वन गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा। इस विमान का इस्तेमाल राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की यात्राओं के दौरान किया जाएगा। इसमें स्पेशल कम्युनिकेशन सिस्टम है। इसके जरिए हवा में ऑडियो-वीडियो कम्युनिकेशन हो सकेगा और इसे हैक भी नहीं किया जा सकता है। एयरक्राफ्ट एडवांस डिफेंस सिस्टम से लैस है और मिसाइल अटैक को नाकाम करके पलटवार भी कर सकता है। -पढ़ें पूरी खबर

अब 2 अक्टूबर का इतिहास
1975: भारत रत्न से सम्मानित स्वतंत्रता सेनानी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. कामराज का जन्‍म हुआ।
1906: चित्रकार राजा रवि वर्मा का निधन हुआ।
1971: तत्कालीन राष्ट्रपति वी.वी. गिरि ने गांधी सदन के नाम से प्रसिद्ध दिल्ली के बिड़ला हाउस को देश को समर्पित किया। यहीं पर महात्मा गांधी की हत्या हुई थी।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Rahul Gandhi, who came to the front foot in UP, fell down in a tizzy, a new twist in the case of Sushant's death Morning news brief 02 October 2020


from Dainik Bhaskar /national/news/rahul-gandhi-who-came-to-the-front-foot-in-up-fell-down-in-a-tizzy-a-new-twist-in-the-case-of-sushants-death-morning-news-brief-02-october-2020-127772757.html

No comments:

Post a Comment