फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति वेलेरी गिसकार्ड का संक्रमण से निधन, इंटरपोल ने कहा- नकली वैक्सीन से सावधान रहें https://ift.tt/2I37tym - Sarkari NEWS

Breaking

This is one of the best website to get news related to new rules and regulations setup by the government or any new scheme introduced by the government. This website will provide the news on various governmental topics so as to make sure that the words and deeds of government reaches its people. And the people must've aware of what the government is planning, what all actions are being taken. All these things will be covered in this website.

Wednesday, December 2, 2020

फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति वेलेरी गिसकार्ड का संक्रमण से निधन, इंटरपोल ने कहा- नकली वैक्सीन से सावधान रहें https://ift.tt/2I37tym

दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6.48 करोड़ के पार हो गया। 4 करोड़ 49 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 14 लाख 98 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं। फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति वेलेरी गिसकार्ड डिएस्टेंग का संक्रमण से निधन हो गया। वे 94 साल के थे। इंटरपोल ने सभी देशों को चेतावनी जारी की है। इसमें नकली वैक्सीन से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति नहीं रहे
फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति वेलेरी गिसकार्ड डिएस्टेंग का कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद निधन हो गया। 94 साल के वेलेरी को यूरोपीय देशों को एकजुट करने के लिए जाना जाता है। वे 1974 से 1981 तक राष्ट्रपति रहे। उन्हें कुछ दिन पहले सांस लेने में दिक्कत हुई थी। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। स्वस्थ होने के बाद वे घर आ गए थे। बुधवार को उन्हें अचानक फिर दिक्कत हुई। देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली। परिवार ने बताया कि वेलेरी कोरोना संक्रमित थे।

अमेरिका में अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें
अमेरिका में बुधवार को संक्रमण से 2 हजार 957 लोगों की मौत हो गई। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, यह 15 अप्रैल के बाद एक दिन में होने वाली मौतों की सबसे बड़ी संख्या है। 15 अप्रैल को एक दिन में कुल 2 हजार 607 लोगों की मौत हुई थी।

इंटरपोल की चेतावनी
इंटरपोल ने बुधवार रात एक ग्लोबल अलर्ट जारी किया। इसमें सभी देशों से कहा गया है कि कोविड-19 के दौर में कुछ लोग संगठित अपराध में शामिल हो रहे हैं और ये नकली कोरोना वैक्सीन सप्लाई कर सकते हैं। पेरिस मुख्यालय से जारी बयान में एजेंसी ने कहा कि उसने इस बारे में 194 देशों को अलर्ट जारी किया है। इसमें कहा गया है कि वे इस बात को तय करें कि किसी तरह की नकली वैक्सीन लोगों तक न पहुंच पाए। इसके लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी नजर रखें। इसके लिए वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों और जांच एजेंसियों के बीच तालमेल होना जरूरी है।

इंटरपोल ने कहा है कि कोविड-19 की नकली वैक्सीन सप्लाई का खतरा है। इसके लिए 194 सदस्य देशों को अलर्ट जारी किया गया है। (प्रतीकात्मक)

ब्राजील की तैयारी
ब्राजील कोविड-19 को रोकने के लिए कोविड वैक्सीन के इमरजेंसी यूज को मंजूरी दे सकता है। देश के हेल्थ रेग्युलेटर एनविसा ने बुधवार को यह जानकारी दी। एनविसा ने कहा कि वो इस बारे में तमाम सरकारी एजेंसियों और हेल्थ मिनिस्ट्री के संपर्क में है। एजेंसी ने कहा- हम फिलहाल हर केस पर नजर रख रहे हैं और हमारे यहां वैक्सीन ट्रायल्स भी आखिरी चरण में हैं। हालांकि, हमारे पास अब तक अप्रूवल के लिए कोई अर्जी नहीं आई है।

एस्ट्राजेनिका, जॉनसन एंड जॉनसन, फाइजर और साइनोवैक कंपनियां ब्राजील में फेज-3 ट्रायल्स कर रही हैं। इस बीच ब्राजील की हेल्थ मिनिस्ट्री ने भी कहा है कि वो वैक्सीनेशन के लिए रणनीति तैयार कर रही है। यह सबसे पहले हेल्थ वर्कर और 75 साल से ऊपर के लोगों को दी जाएगी।

कोरोना प्रभावित टॉप-10 देशों में हालात

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 14,313,876 279,863 8,462,336
भारत 9,533,471 138,657 8,970,104
ब्राजील 6,436,650 174,531 5,698,353
रूस 2,347,401 41,053 1,830,349
फ्रांस 2,244,635 53,816 165,563
स्पेन 1,682,533 45,784 उपलब्ध नहीं
यूके 1,659,256 59,699 उपलब्ध नहीं
इटली 1,641,610 57,045 823,335
अर्जेंटीना 1,440,103 39,156 1,268,358
कोलंबिया 1,334,089 37,117 1,225,635

(आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं)



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति वेलेरी गिसकार्ड डिएस्टेंग का कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद निधन हो गया। 94 साल के वेलेरी 974 से 1981 तक राष्ट्रपति रहे।(फाइल)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JGiUfK

No comments:

Post a Comment