MP और पंजाब के कई जिलों में बारिश के आसार, राजस्थान के 11 जिलों में पारा 5 डिग्री से नीचे https://ift.tt/3hvd9i2 - Sarkari NEWS

Breaking

This is one of the best website to get news related to new rules and regulations setup by the government or any new scheme introduced by the government. This website will provide the news on various governmental topics so as to make sure that the words and deeds of government reaches its people. And the people must've aware of what the government is planning, what all actions are being taken. All these things will be covered in this website.

Thursday, December 31, 2020

MP और पंजाब के कई जिलों में बारिश के आसार, राजस्थान के 11 जिलों में पारा 5 डिग्री से नीचे https://ift.tt/3hvd9i2

सर्दी के तेवर और तीखे हो सकते हैं। नए साल में भी ठंड ने लोगों को कंपाया है। राजस्थान के 11 जिलों में पारा 5 डिग्री के नीचे चल रहा है तो वहीं हरियाणा के हिसार में पिछले 24 साल की सबसे सर्द रात गुरुवार को रही। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और पंजाब में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मप्र के कई जिलों में तो बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना भी व्यक्त की है।

भोपाल में रात का पारा 0.3 डिग्री गिरा, 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाएं

भोपाल सहित मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में साल के आखिरी दिन भी ठंड का कहर जारी रहा। भोपाल में रात के तापमान में गिरावट दर्ज कि गई। दिन का तापमान 24.4 डिग्री दर्ज किया गया। रात के तापमान में 0.3 डिग्री की गिरावट हुई। यह 9.9 डिग्री दर्ज किया गया। गुरुवार रात भोपाल में 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा भी चली। ग्वालियर धार नरसिंहपुर राजगढ़ खजुराहो में कोल्ड डे रहा। मौमस वैज्ञानिकों ने 2 जनवरी से भोपाल में बादल छाने, हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। मालवा निमाड़ के कई इलाकों में बारिश और कहीं-कहीं ओले गिरने भी गिर सकते हैं।

मध्य प्रदेश इंदौर से सतवास तक सड़क और फिर पांच किमी घने जंगल को पार करते हुए इस स्थान पर पहुंचा जाता है, जो काफी मनमोहक है।

राजस्थान में -4.4 डिग्री तापमान के साथ माउंट आबू रहा सबसे सर्द

ठंड की मार राजस्थान में दिनोंदिन बढ़ रही है। गुरुवार को लगातार चौथे दिन 3 जगह पारा माइनस में रहा और सीकर में शून्य पर दर्ज किया गया। जयपुर समेत 11 शहरों में तापमान 5 डिग्री से नीचे रहा। माउंट आबू - 4.4 डिग्री के साथ सबसे सर्द रहा। फसलें पाले की चपेट में हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से शुक्रवार से कई इलाकों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि संभवना जताई है। अगले 24 घंटे में जयपुर, अजमेर, झुंझुनूं, सीकर, टोंक, कोटा, बूंदी, धौलपुर समेत कई जगह बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं।

फोटो राजस्थान के सीकर की है। यहां सुबह पेड़ों पर बर्फ जम गई।

पंजाब का बठिंडा 0 डिग्री पर, येलो अलर्ट जारी

पंजाब के सभी जिलों में शीतलहर और गहरी धुंध के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार रात बठिंडा में पारा 0 डिग्री पहुंच गया। 4 जनवरी तक शीतलहर रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 1 से 4 जनवरी के बीच कई जगह बारिश हो सकती है। जब किसी इलाके में अत्यधिक सर्दी, गर्मी या फिर बारिश होती है तो मौसम विभाग रेड, ऑरेंज, येलो अलर्ट जारी करता है। जब किसी शहर का मौसम सामान्य होता है तो उसे ग्रीन कैटेगरी में रखा जाता है। इस समय पंजाब ऑरेंज अलर्ट पर है यानी घर से निकलते हुए सजग रहना होगा।

पंजाब के अमृतसर में ठंड के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है।

हरियाणा में पिछले 24 साल में हिसार में सबसे ठंडी रात

कंपकंपी वाली ठंड ने अब हरियाणा में भी दस्तक दे दी है। रात का पारा सामान्य से 8 डिग्री नीचे पहुंच गया है। हिसार में यह माइनस 1.2 डिग्री रहा। यह दिसंबर माह में 24 साल में सबसे कम है। इससे पहले 10 दिसंबर 1996 को तापमान माइनस 1.8 डिग्री रहा था। वहीं, करनाल में दिन का तापमान 12.9 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6 डिग्री कम है। एचएयू हिसार के मौसम विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ के अनुसार, अरब सागर से नमी वाली हवाएं आएंगी। इससे 2 जनवरी के बाद हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, ठंड व बारिश से 24.87 लाख हेक्टेयर गेहूं समेत 31.86 लाख हेक्टेयर में खड़ी रबी की फसलों को लाभ होगा।

हरियाणा के हिसार में सुबह के समय पत्तों पर जमी ओस।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
तस्वीर हिमाचल प्रदेश के मनाली की है, जहां तापमान इस समय माइनस में चल रहा है। बर्फबारी के बाद यहां पर्यटकों का आगमन जारी है, जिससे सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई है।


from Dainik Bhaskar /national/news/rain-in-many-districts-of-mp-and-punjab-mercury-below-5-degree-in-11-districts-of-rajasthan-128075204.html

No comments:

Post a Comment