62 हजार 808 केस: सीआरपीएफ के 62 और बीएसएफ के 35 जवान पॉजिटिव; राहुल की मांग- मोदी पीएम केयर का हिसाब बताएं https://ift.tt/2STdgc9 - Sarkari NEWS

Breaking

This is one of the best website to get news related to new rules and regulations setup by the government or any new scheme introduced by the government. This website will provide the news on various governmental topics so as to make sure that the words and deeds of government reaches its people. And the people must've aware of what the government is planning, what all actions are being taken. All these things will be covered in this website.

Saturday, May 9, 2020

62 हजार 808 केस: सीआरपीएफ के 62 और बीएसएफ के 35 जवान पॉजिटिव; राहुल की मांग- मोदी पीएम केयर का हिसाब बताएं https://ift.tt/2STdgc9

देश में 62 हजार 808कोरोना संक्रमित हैं। शनिवार को 2894 नए मामले सामने आए।सीआरपीएफ के 62, बीएसएफ के 35, सीआईएसएफ के 13 और आईटीबीपी के 6 जवानों में संक्रमण की पुष्टि हुई।देशभर में अर्धसैनिक बलोंमें 600से ज्यादा संक्रमित केस हैं। इस बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम केयर में जमा हुए फंड के ऑडिट की मांग की। उन्होंने ट्वीट किया, ''पीएम केयर में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों और रेलवे ने बड़ी रकम दान की है। ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि प्रधानमंत्री इस रकम के खर्च की पूरी जानकारी जनता के साथ साझा करें।''

बीते 24 घंटे मेंमहाराष्ट्र में 1165, गुजरात में 394, मध्यप्रदेश में 116, तमिलनाडु में 526, उत्तरप्रदेश में 159,राजस्थान में 129, पश्चिम बंगाल में 108, पंजाब में 31 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं।ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के आधार पर हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में59 हजार 662 संक्रमित हैं। 39 हजार 834 का इलाज चल रहा है। 17 हजार 846 ठीक हो चुके हैं, जबकि 1982 मरीजों की मौत हो चुकी है।

5 दिन जब संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए

दिन मामले

04 मई

3656
06 मई 3602
07 मई 3344
08 मई 3563
05 मई 2971

26 राज्य, 7 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला संक्रमण
कोरोनावायरस का संक्रमण देश के 26 राज्यों में फैला है। 7केंद्र शासित प्रदेश भी इसकी चपेट में हैं। इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पुडुचेरी और दादर एंड नगर हवेलीशामिल हैं।

राज्य कितने संक्रमित कितने ठीक हुए कितनी मौत
महाराष्ट्र 20228 3800 779

गुजरात

7797 2019 472
दिल्ली 6542 2020 68
तमिलनाडु 6535 1824 44

राजस्थान

3708 2162 106
मध्यप्रदेश 3457 1480 211
उत्तरप्रदेश 3373 1499 74
आंध्रप्रदेश 1930 887 44
पंजाब 1762 157 31
पश्चिम बंगाल 1786

372

171
तेलंगाना 1163 751 30
जम्मू-कश्मीर 836 368 9
कर्नाटक 794 386 30
हरियाणा 675 290 9
बिहार 611 318 5

केरल

506

485

4
ओडिशा 294 68 2
चंडीगढ़ 169 24 2

झारखंड

156 52 3
त्रिपुरा 135 2 0
उत्तराखंड 67 46 1
छत्तीसगढ़ 59 43 0
असम 63 35 2

हिमाचल प्रदेश

52 35 3
लद्दाख 42 18 0

अंडमान-निकोबार

33 33 0
मेघालय 13 10 1

पुडुचेरी

10 8 0
गोवा 7 7 0
मणिपुर 2 2 0
अरुणाचल प्रदेश 1 1 0
दादर एंड नगर हवेली 1 1 0
मिजोरम 1 1 0

ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल 59 हजार 662 संक्रमित हैं। 39 हजार 834 का इलाज चल रहा है। 17 हजार 846 ठीक हो चुके हैं, जबकि 1982 मरीजों की मौत हो चुकी है।

5 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश का हाल

  • मध्यप्रदेश, संक्रमित- 3457:यहां शनिवार को 116 नए संक्रमित मिले। इंदौर में 53 और भोपाल में 25 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं।लॉकडाउन में गुजरात और महाराष्ट्र में फंसे मध्यप्रदेश के मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए सरकार ने तैयारी कर लीहै। मई में 27 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलेंगी, जो 32 हजार 400 मजदूरों को लेकर आएंगी। 15 ट्रेन चलना तय हो चुका है। बाकी 12 भी 4- 5 दिन में फाइनल हो जाएंगी।
  • उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 3373:राज्य में शनिवार को कोरोना के 159नए मामले सामने आए। अब तक 74 मौतें हुई हैं। इनमें से 1800मरीजों का इलाज चल रहाहै। उधर, वाराणसी में क्लस्टर जोन बनाकर बाहर से आएलोगों की पहचान करथर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की 92 टीम23 क्लस्टर जोनमें 2595 घरों का सर्वे करेंगी।
  • महाराष्ट्र, संक्रमित- 20228:राज्य में शनिवार को 1165 नए मामले सामने आए। 48 मौतें भी हुईं। अब तक 3800 मरीज ठीक हो चुके हैं।मुंबई में संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित वर्ली और डिलाइरोड बीडीडी चॉल को 8 दिन पूरी तरह बंद करने की तैयारी है। इस संबंध में बीएमसी प्रशासन ने मुंबई पुलिस को पत्र लिखा है।
  • राजस्थान, संक्रमित- 3708:यहां शनिवार को संक्रमण के 129नए मामले सामने आए।इनमें जयपुर में 51, उदयपुर में 24, अजमेर में 15, जोधपुर में 11, चित्तौड़गढ़ में 10,पाली में 5, जालोर और चूरूमें 3-3, राजसमंद में 2, जबकिकोटा, बाड़मेर और दौसा में 1-1 मरीज मिला।
  • दिल्ली, संक्रमित- 6542:यहां फोर्टिस अस्पताल, शालीमार बाग, सरोज मेडिकल इंस्टीट्यूट, और खुशी हॉस्पिटल को सरकार ने कोविड-19 हॉस्पिटल घोषित किया है। निजी अस्पतालों में आइसोलेशन बेड की कमी को देखते हुए यह फैसला किया गया है। राजधानी मेंकुल संक्रमितों में से 4454का इलाज चल रहा है। 68 की मौत हुई है, जबकि 2020 ठीक हो चुके हैं।
  • बिहार, संक्रमित- 611:यहां शनिवार को 22 पॉजिटिव मरीज मिले। अब तक 388 संक्रमित ठीक हो चुके हैं।दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है। अत तक राज्य में 70 ट्रेनों से 83 हजार प्रवासी लौट चुके हैं। 15 ट्रेनों से 18 हजार 115 प्रवासी शनिवार को लौट रहे हैं। इन मजदूरों में संक्रमित भी मिल रहे हैं।

केरल में अब हर रविवार को लॉकडाउन

कोरोना संक्रमण की रोकथाम और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए केरल में आज से हर रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा। सरकार ने शनिवार को इसका आदेश जारी किया। सरकार ने जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रखने का फैसला किया है।मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने बताया कि 7 मई को खाड़ी देशों से लौटे दो भारतीयों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से एक दुबई से कोझिकोड और दूसरा अबू धाबी से कोच्चि आया था। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 506 हो गई है।

आरोग्य सेतु ने 300 हॉट स्पॉट बताए

कोरोनावायरस से जंग में आरोग्य सेतु ऐप अहम हथियार बनकर सामने आया है। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि इससे सरकार को देशभर में 650 से ज्यादा हॉट स्पॉट के बारे में जानकारी जुटाने में मदद मिल रही है। इतना ही नहीं इस ऐप से 300 उभरते हुए कोरोना हॉट स्पॉट को लेकर अलर्ट मिला है। सरकार ने सभी लोगों को यह ऐप डाउनलोड करने का सुझाव दिया है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कोलकाता में हाथ गाड़ी पर लहसुन ले जाते मजदूर। लॉकडाउन फेज-3 में रियायतें मिलने के बाद जरूरी सामानों की आपूर्ति में तेजी आई है।


from Dainik Bhaskar /national/news/coronavirus-outbreak-india-live-today-news-updates-delhi-kerala-maharashtra-rajasthan-haryana-cases-novel-corona-covid-19-death-toll-127287581.html

No comments:

Post a Comment