अमेरिकी रग्बी टीम 41,211 करोड़ रु. की ब्रांड वैल्यू के साथ लगातार 5वें साल टॉप पर, आईपीएल की सबसे महंगी मुंबई टीम से 5 गुना ज्यादा वैल्यू https://ift.tt/31d9MUZ - Sarkari NEWS

Breaking

This is one of the best website to get news related to new rules and regulations setup by the government or any new scheme introduced by the government. This website will provide the news on various governmental topics so as to make sure that the words and deeds of government reaches its people. And the people must've aware of what the government is planning, what all actions are being taken. All these things will be covered in this website.

Sunday, August 2, 2020

अमेरिकी रग्बी टीम 41,211 करोड़ रु. की ब्रांड वैल्यू के साथ लगातार 5वें साल टॉप पर, आईपीएल की सबसे महंगी मुंबई टीम से 5 गुना ज्यादा वैल्यू https://ift.tt/31d9MUZ

फोर्ब्स मैगजीन की मोस्ट वैल्यूएबल स्पोर्ट्स टीम की लिस्ट में अमेरिका की रग्बी टीम डलास काउब्यॉज लगातार 5वें साल टॉप पर बनी हुई है। उसकी 2020 में ब्रांड वैल्यू 5.5 बिलियन डॉलर (करीब 41,211 करोड़ रु.) आंकी गई है। डलास टीम की यह ब्रांड वैल्यू इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सबसे महंगी टीम मुंबई इंडियंस से 5 गुना ज्यादा है।

डफ एंड फेल्प्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 में मुंबई इंडियंस की ब्रांड वैल्यू 809 करोड़ रुपए आंकी गई थी। वहीं, आईपीएल की कुल ब्रांड वैल्यू 47,500 करोड़ रुपए थी। यह भी अकेले डलास से सिर्फ 6289 करोड़ रुपए ज्यादा ही है।

रियाल मैड्रिड छठे और बार्सिलोना 8वें नंबर पर
फोर्ब्स की मोस्ट वैल्यूएबल स्पोर्ट्स टीम की लिस्ट में टॉप-5 में कोई फुटबॉल टीम नहीं है। स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड 4.24 बिलियन डॉलर (करीब 31,771 करोड़ रु.) वैल्यू के साथ छठे नंबर पर है। जबकि लियोनल मेसी की टीम बार्सिलोना की ब्रांड वैल्यू 4.02 बिलियन डॉलर (करीब 30,121 करोड़ रु.) आंकी गई है। वह 8वें नंबर पर है। वहीं, टॉप-50 की इस लिस्ट में कोई भी क्रिकेट टीम शामिल नहीं है।

टॉप-5 लिस्ट में अमेरिकी टीमें, जिसमें बास्केटबॉल की 3 टीम

टीम खेल वैल्यू (रुपए में)
डलास काउबॉय रग्बी 41,211 करोड़
न्यूयॉर्क यांकीज बेसबॉल 37,464 करोड़
न्यूयॉर्क निक्स बास्केटबॉल 34,467 करोड़
लॉस एंजिल्स लेकर्स बास्केटबॉल 32,969 करोड़
गोल्डन स्टेट वॉरियर्स बास्केटबॉल 32,219 करोड़

कोरोनाकाल में डलास टीम को कोई नुकसान नहीं
कोरोनावायरस जैसी महामारी ने दुनियाभर के खेल जगत को भारी नुकसान पहुंचाया है। ऐसे में सिर्फ डलास काउबॉय टीम है, जिसे सबसे ज्यादा फायदा ही हुआ है। इस टीम ने 2018 में 420 मिलियन डॉलर (करीब 3147 करोड़ रुपए) का फायदा हुआ था। यह खेल जगत में किसी स्पोर्ट्स टीम की एक साल में कमाई का रिकॉर्ड भी है।

फोर्ब्स की टॉप-50 लिस्ट में सबसे ज्यादा 27 रग्बी टीम
टॉप-50 में एक भी क्रिकेट टीम नहीं है। इस लिस्ट में अमेरिका की नेशनल फुटबॉल (रग्बी) लीग (एनएफएल) की 27 टीमें हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर अमेरिकी नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) की 9 टीमें हैं। टॉप-5 में भी एनबीए की तीन टीमें शामिल हैं।

आईपीएल की ब्रांड वैल्यू पिछले साल 13.5% बढ़ी थी
ग्लोबल एडवाइजर कंपनी डफ एंड फेलप्स ने सितंबर 2019 में आईपीएल की ब्रांड वैल्यू को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी। इस रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल की ब्रांड वैल्यू 2018 की तुलना में 2019 में 13.5% बढ़ गई थी। 2018 में आईपीएल की ब्रांड वैल्यू 41 हजार 800 करोड़ रुपए थी, जो 2019 में बढ़कर 47 हजार 500 करोड़ रुपए हो गई थी।

न सिर्फ आईपीएल, बल्कि इसमें खेलने वाली टीमों की ब्रांड वैल्यू भी लगातार बढ़ रही है। सबसे ज्यादा 809 करोड़ रुपए की ब्रांड वैल्यू मुंबई इंडियंस की है। उसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स है। मुंबई की ब्रांड वैल्यू 2018 में 746 करोड़ रुपए थी, जो 2019 में 8.5% बढ़ गई।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Forbes Most Valuable Sports Team Dallas Cowboys IPL Team Value Mumbai Indians Chennai Super Kings News Updates


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fleWDx

No comments:

Post a Comment